Railway PSU Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश के सामने आम बजट पेश कर सकती हैं. इस बजट में सरकार आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर फोकस रखने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, रेलवे के बजट एलोकेशन में भी सरकार इस बार 15 फीसदी तक की बढ़त कर सकती है. ऐसे में बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को IRFC, RVNL, Rites जैसे शेयरों अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी बजट से पहले कुछ Railway Stocks में खरीदारी की सलाह दी है.

मार्केट गुरु ने दी खरीदारी की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स में अच्छी चमक आई है. पिछले कुछ दिनों में Railway Stocks को लेकर कुछ अच्छी खबर आई है. कंपनियों ने कुछ अच्छे डील्स को भी साइन किया है. उन्होंने कहा कि बजट तक Railway Stocks में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है, ऐसे में इन शेयरों में खरीदारी की जा सकती है. 

 

रेलवे स्टॉक्स में तेजी

Railway Stocks की बात करें तो गुरुवार को RVNL 10.78 फीसदी की तेजी के साथ 412 रुपये पर बंद हुआ. IRFC के शेयरों में आज 3.95 फीसदी की बढ़त हुई है. ये स्टॉक 143 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, RITES भी 3.26 फीसदी की तेजी के साथ 270.90 पर बंद हुआ. 

(डिस्‍क्‍लेमर: ये स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)