Budget के दिन इस Railway PSU को मिले 3 बड़े ऑर्डर, शेयर में जोरदार तेजी
Railway PSU Stock: बजट वाले दिन रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली कंपनी RailTel को 221 करोड़ रुपए के 3 ऑर्डर मिले हैं. शेयर में तेजी है. माना जा रहा है कि Budget 2025 में रेलवे के लिए बड़े ऐलान किए जाएंगे.
)
Railway PSU Stock.
Railway PSU Stock: बजट वाले दिन शेयर बाजार विशेष रूप से खुला है और शेयर बाजार में 50 अंकों की मामूली तेजी है और निफ्टी 23550 की रेंज में कारोबार कर रहे हैं. बजट वाले दिन रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली नवरत्न कंपनी RailTel को 3 बड़े ऑर्डर मिले हैं. ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी है और यह 420 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
RailTel Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RailTel को एक डिफेंस पीएसयू से 100.32 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. कंपनी को डेटा सेंटर एंड डिजास्टर रिकवरी सेंटर बनाने का ऑर्डर मिला है जिसे मई 2025 तक पूरा करना है. दूसरा ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड से आईटी नेटवर्किंग को लेकर 104.15 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है जिसे जनवरी 2030 तक पूरा करना है. तीसरा ऑर्डर डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन समग्र शिक्षा से मिला है जो 15.98 करोड़ रुपए का है. इन तीनों ऑर्डर की कुल वैल्यु 221 करोड़ रुपए के करीब है.
RailTel Q3 Results
हाल ही में कंपनी ने Q3 का रिजल्ट भी जारी किया है. सालाना आधार पर 16% ग्रोथ के साथ टोटल इनकम 782 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 62 करोड़ रुपए से बढ़कर 65 करोड़ रुपए रहा. FY25 के 9 महीनों में कंपनी का टोल प्रॉफिट सालाना आधार पर 26% ग्रोथ के साथ 186 करोड़ रुपए रहा है. यह कंपनी न्यूट्रल टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस देती है. यह 1100 टेलिकॉम टॉवर को नेशनवाइड कवर करती है 6112 रेलवे स्टेशन्स पर पब्लिक वाई-फाई की सेवा देती है.
रेलवे के लिए Budget 2025 में क्या होगा?
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
जानकारों का मानना है कि Budget 2025 में रेलवे के लिए करीब 3 लाख करोड़ रुपए का ग्रॉस बजट सपोर्ट का ऐलान किया जा सकता है. इसमें रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत मॉडर्नाइजेशन का काम होगा. बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक FY25 में अब तक वैगन्स, लोकोमोटिव प्रोडक्शन में पिछले साल के मुकाबले उछाल आया है. वहीं, रेलवे नेटवर्क एक्सपैंशन में मामूली कमी आई है. ऐसे में देखना होगा कि इस बजट में कितना और किस तरह का ऐलान रेलवे के लिए किया जाता है.
10:37 AM IST