Railway PSU Stock में होगी ताबड़तोड़ कमाई, एक्सपर्ट ने दिए नए टारगेट, 1 साल में 450% मिला रिटर्न
Stock to Buy: एक्सपर्ट ने रेलवे पीएसयू स्टॉक IRFC में खरीदारी की सलाह दी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने शेयरधारकों को एक साल में करीब 450 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट के बाद दायरे में कारोबार हुआ. बाजार ने रिकवरी भी की और बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी 23,500 के ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 77,300 के ऊपर बंद हुआ. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) आईआरएफसी में खरीदारी की सलाह दी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने शेयरधारकों को एक साल में करीब 450 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
IRFC Share Price Target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए रेलवे पीएसयू स्टॉक IRFC में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि रेलवे से कंपनियों को भर-भरकर ऑर्डर मिल रहे हैं. रेलवे कंपनियों की फंडिंग को जरूरतों को IRFC पूरा करेगा. यह एक बेहतरीन कंपनी है. खासकर रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलने के बाद 'रॉकेट' हुआ ये Stock, 19% से ज्यादा उछला, सालभर में दिया 178% रिटर्न
इस कंपनी के NPA बिल्कुल जीरो है. हाल ही में इसने इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के साथ एक MoU साइन किया है. यह भी एक बड़ा पॉजिटिव है. कंपनी को फंडामेंटल्स मजबूत हैं. कंपनी के सामने ग्रोथ का बड़ा अवसर है. स्टॉक में 9 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. टारगेट प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर है. 24 जून को शेयर 0.28 फीसदी बढ़कर 176.80 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 27 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
IRFC Share History
रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का परफॉर्मेंट देखें तो साल 2024 में शेयर ने निवेशकों को 75 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 80 फीसदी से ज्यादा रहा. 1 साल में शेयर ने शेयरधारकों को 448 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं दो साल में स्टॉक में 790 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)