IRCTC Share Price Target: रेलवे टिकटिंग प्लेटफॉर्म Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के शेयर में शुक्रवार को गिरते बाजार के बीच भी करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. दरअसल ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने इस Railway PSU Stock में Outperform की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने IRCTC पर करीब 18 फीसदी के मुनाफे (पिछली क्लोजिंग-763.80) वाला टारगेट दिया है, जिसके चलते शुक्रवार को कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है.

IRCTC पर क्या हैं Macquarie के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Railway PSU Stock IRCTC पर Macquarie ने 900 रुपये का टारगेट दिया है. नए टारगेट और अच्छी रेटिंग को देखते हुए शुक्रवार को कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है. दिन में अपने कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर करीब 4.83 फीसदी की तेजी के साथ 800.75 के हाई लेवल तक गया था. 

Macquarie ने दी Outperform की रेटिंग

Macquarie ने Railway PSU IRCTC के भारतीय रेलवेज में E- Ticketing और catering में मोनोपोली और रेलवे के आधुनिकीकरण को देखते हुए  2 गुना रिटर्न्स की उम्मीद जताई है. कंपनी के फाइनेंशियल कंडीशन भी ब्रोकरेज को अच्छी लगी है. 30% ROE और ROCE निवेशकों के लिए अच्छे हैं और 30 % का ही फ्री कैश फ्लो मार्जिन भी है 

IRCTC Stock Performance

स्टॉक परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी के शेयर ने पिछले 3 महीने में 13 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में (-25) फीसदी और 1 साल में (-19) फीसदी का रिटर्न दिया है. IRCTC का 52 वीक हाई 1,138.90 और 52 वीक लो 755.30 है. IRCTC का शेयर अपने 52 वीक हाई से अभी करीब 30 फीसदी टूट चुका है.