Railway PSU Stock IRFC: सरकार के जबरदस्‍त रेल इंफ्रा बूस्‍ट का फायदा रेलवे स्‍टॉक्‍स को हो रहा है. भारतीय रेलवे के प्रोजेक्‍ट्स को फाइनेंस करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) के शेयर में मंगलवार (23 जनवरी) को बाजार खुलते ही 9 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. दमदार तेजी के दम पर IRFC का मार्केट शेयर 2.3 लाख करोड़ के पार चला गया है. बीते 6 महीने में इस टॉप परफॉर्मिंग Railway PSU Stocks ने निवेशकों को 400 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. 

IRFC Stock 52 week New High

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRFC का शेयर मंगलवार को बाजार खुलते ही 9.2 फीसदी उछलकर 192.80 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 176.22 पर बंद हुआ था. शुरुआती आधा घंटे के सेशन में स्‍टॉक में तेज उतार-चढ़ाव रहा. इंट्राडे शेयर ने 166.10 का लो भी दिखाया. BSE पर शेयर का मार्केट कैप 2.35 लाख करोड़ पर पहुंच गया. बता दें, Railway PSU कंपनी IRFC का मार्केट कैप केवल 15 ट्रेडिंग सेशन में 80,000 करोड़ रुपये बढ़ा है. यानी, करीब 61 फीसदी मार्केट कैप का इजाफा हुआ है. पिछले एक साल में मार्केट कैप में 1.67 लाख करोड़ (5 गुना) की बढ़त हुई है. 

IRFC share price history: 6 महीने में 400% रिटर्न 

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) ने बीते 6 महीने में ही निवेशकों को 400 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.  यानी, अगर किसी ने 6 महीने पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्‍यू 5 लाख रुपये से ज्‍यादा है. 1 महीने में यह शेयर 80 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.  बता दें, 2023-24 के बजट से रेलवे के लिए CAPEX  लगभग 25% बढ़ने की संभावना है. बढ़ा हुआ CAPEX 300-400 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने में भी खर्च किया जाएगा. रेलवे का सुरक्षा बजट लगभग दोगुना होने की उम्मीद है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)