Railway PSU Stock: साउथ सेंट्रल रेलवे से बड़े ऑर्डर के दम पर Mini Ratna Railway PSU Stock रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel Corporation) में शुक्रवार बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखने को मिली. रेलटेल का शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. साल 2023 में यह शेयर निवेशकों के पैसे डबल से ज्‍यादा कर चुका है. रेलटेल ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि उसे साउथ सेंट्रल रेलवे से 120 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार (29 दिसंबर) को बाजार में ऊपरी स्‍तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिल रही है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिनीरत्‍न PSUकंपनी रेलटेल (Railtel Corporation of India Ltd)  ने शेयर बाजार को बताया कि साउथ सेंट्रल रेलवे से उसे बड़े पैमाने पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्‍टम के प्रावधान के लिए सिग्नलिंग और टेलीकम्‍युनिकेश कार्यों के लिए मिला है. ऑर्डर की कुल वैल्‍यू 120.45 करोड़ रुपये (GST समेत) है. कंपनी को यह ऑर्डर कॉन्‍ट्रैक्‍ट जारी होने के बाद करीब 2 साल के भीतर पूरा करना है.   

Railtel ने 2023 में दिया 138% रिटर्न

रेलटेल के स्‍टॉक में 2023 में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है. 2023 में इस मिनीरत्‍न पीएसयू स्‍टॉक ने 138 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 130 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 28 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 293.45 पर बंद हुआ था. स्‍टॉक ने 19 दिसंबर 2023 को 320.75 रुपये पर 52 वीक हाई बनाया था. 

बता दें, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जो ब्रॉडबैंड और VPN सर्विसेज उपलब्‍ध कराती है. रेलटेल का गठन सितंबर 2000 में एक देशभर में ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क बनाने और भारतीय रेलवे के ट्रेन कंट्रोल ऑपरशेन और सेफ्टी सिस्‍टम को आधुनिक बनाने के मकसद से किया गया था. रेलटेल रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)