Stocks in News: बीते दो कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है. फेडरल रिजर्व मिनट्स से पहले अमेरिकी बाजार पर दबाव है. SGC Nifty में 60 अंकों से ज्यादा की गिरावट है. एशियाई बाजार भी लाल निशान में है. जापान के निक्केई में 1.4 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. IRB Infra  पर नजर रखें, क्योंकि बोर्ड की बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लिया जाएगा.

Radiant Cash Management Listing

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ अपडेट्स की बात करें तो Radiant Cash Management की लिस्टिंग है. इस आईपीओ को केवल 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए का रखा गया था. यह आईपीओ 250 करोड़ का था, जिसमें फ्रेश इश्यू 51 करोड़ का है.

Q3 अपडेट्स के कारण चर्चा वाले स्टॉक्स

दिसंबर तिमाही को लेकर कंपनियों ने बिजनेस अपडेट्स दिए हैं. HDFC के लोन ग्रोथ में करीब 19 फीसदी का उछाल है. 7468 करोड़ के मुकाबले 8892 करोड़ का लोन बांटा गया. ग्रॉस डिविडेंड इनकम 147  फीसदी उछाल के साथ 482 करोड़ पर पहुंच गया. IndusInd बैंक के एडवांस में 19 फीसदी की तेजी आई और यह 2.71 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. डिपॉजिट्स में 14 फीसदी का उछाल है.

Vedanta Limited के उत्पादन में आई कमी

Vedanta Limited की बात करें तो कुल एल्युमीनियम उत्पादन 2 फीसदी घट गया है. Avenue Supermart की स्टैंडअलोन आय में 25 फीसदी का उछाल आया है और यह 11305 करोड़ रहा है. 31 दिसंबर तक इसके कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 306 पर पहुंच गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें