Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में आज दोनों तरफ ट्रेड के मौके मिलेंगे. इसमें सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी. इसलिए उन्होंने खरीदारी के लिए वायदा बाजार से BHEL को पिक किया है.
BHEL में बनेगा तगड़ा पैसा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार से पहला शेयर BHEL Fut है, जिस पर खरीदारी की राय है. शेयर को 196 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 204, 206 और 208 रुपए का अपसाइड टारगेट है. PSU स्टॉक को खरीदने की वजह हाल ही में मिले बड़े ऑर्डर्स हैं.
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने BHEL Futures में दी खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/Fufm4Mpy7a
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2024
बड़े ऑर्डर से दौड़ेगा शेयर
उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे ने बताया कि BHEL को भारतीय नौसेना से हैवी गन बनाने का ऑर्डर मिला है. साथ ही 80 वंदे भारत बनाने का ऑर्डर मिला है. BHEL मेक इन इंडिया के साथ जल्द ही एक्सपोर्ट शुरू करेगा. शेयर में खरीदारी की राय कंपनी को नियमित अंतरालों पर मजबूत ऑर्डर मिलना हैं. मार्केट गुरु ने कहा कि एक दमदार तिमाही के बाद शेयर 300 रुपए के आसपास नजर आने लगेगा.
बड़े ऑर्डर से दौड़ेगा ये PSU Stock, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस