PSU Stocks to BUY: रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद बैंक निफ्टी में जोरदार बिकवाली दिखी, नतीजन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 723 अंक फिसलकर 71428 और निफ्टी 212 अंक फिसलकर 21717 अंकों पर बंद हुआ.  DII ने कैश मार्केट में 5512 करोड़ की खरीदारी की  और FII ने 4933 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इस गिरावट वाले बाजार में एक्सपर्ट ने दो PSU Stocks को निवेशकों के लिए चुना है.

जानिए Nifty का कहां है सपोर्ट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा कि ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है, लेकिन वोलाटिलिटी भी दिख रही है. बैंक निफ्टी बाजार को सपोर्ट नहीं कर रहा है. निफ्टी के लिए 21450 पर सपोर्ट बनता दिख रहा है. बैंक निफ्टी के लिए 44400 पर इंपोर्टेंट सपोर्ट है.

SBI Share Price Target

एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए PSU Bank Stock को चुना है. स्टॉक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI का शेयर 3.7  फीसदी की तेजी के साथ 700 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक में सपोर्ट ऊपर की तरफ शिफ्ट हो रहा है. 675 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 750 रुपए का टारगेट पोजिशनल निवेशकों के लिए है. इंट्राडे में इस स्टॉक ने 718 का ऑल टाइम हाई बनाया. एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी और एक महीने में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है.

HAL Share Price Target

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Defence PSU Stock हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को चुना है. HAL का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 3097 रुपए पर बंद हुआ. 3300 रुपए का टारगेट और 3000 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक महीने में इस शेयर में 3 फीसदी, तीन महीने में 51 फीसदी और एक साल में 27 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)