PSU Stocks इस समय एक्शन में है. सरकारी कंपनियों की स्थिति में बदलाव आया है. नतीजन इनके प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है और ये स्टॉक्स बाजार को आउट-परफॉर्म कर रहे हैं.  स्मॉलकैप इंडेक्स इस समय न्यू ऑल टाइम हाई पर है. इस तेजी के मूड में ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से स्मॉलकैप स्टॉक MOIL को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इसके लिए टारगेट और निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं. इस हफ्ते यह स्टॉक 269 रुपए (MOIL Share Price)पर बंद हुआ.

MOIL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 3 महीने के लिहाज से MOIL Ltd को चुना है. यह एक PSU Stock है. यह एक मिनिरत्न कंपनी है, साथ ही यह देश की सबसे बड़ी मैगनीज उत्पादक भी है. डोमेस्टिक प्रोडक्शन में इसका योगदान 45% है. अगले तीन महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने 292 रुपए का टारगेट दिया है. इस हफ्ते यह शेयर 269 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 262-268 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. 

MOIL Share Price History

MOIL के लिए 52 वीक का हाई 280 रुपए का है जो इसने 17 अक्टूबर को बनाया था. 52 वीक का लो 141 रुपए का है जो इसने 29 मार्च 2023 को बनाया था. अभी यह शेयर अपने हाई से 10 रुपया सस्ता है. इस हफ्ते इस शेयर में 8.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एक महीने के लिहाज से 1.5 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में इस स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 67 फीसदी और एक साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.

क्यों करें MOIL में निवेश?

ब्रोकेज ने इन्वेस्टमेंट थिसिस में बताया कि FY24 के पहले सात महीने में कंपनी का प्रोडक्शन 9.26 लाख टन पर पहुंच गया. सालाना आधार पर यह 45% का ग्रोथ है. सेल्स में भी 57% की तेजी रही. कैलेंडर ईयर 2023 के पहले दस महीने में कंपनी का प्रोडक्शन 13.28 लाख टन रहा जो किसी भी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)