PSU Stocks to BUY: दमदार रिजल्ट के बाद महानगर गैस के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस स्टॉक ने एक साल में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. Q3 रिजल्ट के बाद में कंपनी ने हर शेयर 120 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 75 फीसदी और तिमाही आधार पर 6 फीसदी बढ़ा. यह अनुमान से बेहतर रहा. शेयर 1345 रुपए (Mahanagar Gas Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

Mahanagar Gas में ब्रोकरेज ने क्यों खरीद की सलाह?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q3 रिजल्ट्स के बाद नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने महानगर गैस लिमिटेड शेयर में खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि वॉल्यूम में सालना आधार पर 8 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है. मार्जिन में भी सुधार आया है. प्रति यूनिट EBITDA 13 रुपए का रहा जो सालाना आधार पर 63 फीसदी ज्यादा है. ऐसा स्पॉट LNG की कीमत में सालाना आधार पर 49 की गिरावट के कारण हुआ है. इनपुट गैस प्राइस में भी 24 फीसदी की गिरावट आई है.

Mahanagar Gas Share Price Target

मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहने के कारण FY25/26 के लिए  एबिटा 5 फीसदी बढ़ गया है. ऐसे में  ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 13 फीसदी रिवाइज किया है. नया टारगेट 1601 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से करीब 22 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक ने एक साल में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह शेयर 1345 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1354 रुपए और ऑल टाइम हाई 1377 रुपए है.

Mahanagar Gas Dividend Details

Q3 रिजल्ट के साथ में महानगर गैस ने डिविडेंड का भी ऐलान किया था. 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 120 फीसदी यानी प्रति शेयर 12 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 5 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट (Mahanagar Gas Dividend Record Date) फिक्स किया गया है. 23 जनवरी को इसका ऐलान किया गया था. अगले तीन दिन यानी 23 फरवरी तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा. इस PSU Stock के लिए डिविडेंड यील्ड करीब 2 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)