15 दिन में 100% रिटर्न दे चुका PSU Stock अभी और दौड़ेगा! एक्सपर्ट ने बताया अगला लेवल
Multibagger PSU Stocks to Buy: PSU शेयर IFCI लिमिटेड बीते एक साल में पांच गुना (425%) रिटर्न दे चुका है. इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक में पॉजिटिव ट्रेंड है.
Multibagger PSU Stocks to Buy: पिछले एक साल में PSU शेयरों में जारी जबरदस्त रैली में एक स्टॉक धुआंधार भाग रहा है. बीते एक साल में करीब 5 गुना रिटर्न दे चुका यह स्टॉक आगे भी लंबी रेस को तैयार नजर आ रहा है. यह PSU शेयर IFCI लिमिटेड है. मंगलवार (6 फरवरी) को स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 65.28 के भाव पर सेटल हुआ. दिसंबर 2010 के बाद इस पीएसयू स्टॉक का यह रिकॉर्ड हाई लेवल है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि स्टॉक में अपवर्ड मूवमेंट बना हुआ है. यह शेयर आगे भी रैली दिखा सकता है. पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है.
IFCI Share Target Price: दिखा सकता है 42% अपसाइड
च्वाइस ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च एंड एल्गो) के कुणाल वी पारार का कहना है, हर घंटे के चार्ट पर IFCI ने एक फ्लैग फॉर्मेशन को ब्रेक आउट कर दिया है. यह पैटर्न बना रह सकता और इसमें ऊपर की ओर जाने की क्षमता दिखाई दे रही है. इसके अलावा यह शेयर अभूतपूर्व लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसमें पर्याप्त वॉल्यूम बना हुआ है. इससे स्टॉक में फेवरेबल मोमेंटब बने रहने की उम्मीद है. यह शेयर अपने शॉर्ट टू लॉग्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. यह एक पॉजिटिव ट्रेंड है.
के कुणाल वी पारार का कहना है, एक बुलिश क्रॉसओवर के साथ डेली मोमेंटम इंडिकेटर MACD इसके जीरो लाइन के पार जा चुका है. यह शेयर में मजबूती बने रहने और पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत हैं. टेक्निकल एनॉलसिस के आधार पर यह स्टॉक ऊपर की ओर 88-93 का रेंज दिखा सकता है. नीचे की तरफ 58 पर सपोर्ट लेवल होगा.
IFCI Share Price History: 1 साल में 5 गुना रिटर्न
PSU शेयर IFCI लिमिटेड बीते एक साल में पांच गुना (425%) रिटर्न दे चुका है. यानी, इसमें एक साल में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 5 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. वहीं, एक महीने में इस स्टॉक का रिटर्न 120 फीसदी है. जबकि बीते 15 दिन का कारोबारी सेशन देखें तो इस दौरान ही यह शेयर 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. IFCI का 52 वीक हाई 65.28 और लो 9.03 है. BSE पर इस स्मॉलकैप PSU Stock का मार्केट कैप 16,252 करोड़ रुपये है.
बता दें, IFCI लिमिटेड, वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में एक डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन है. इसकी स्थापना 1948 में एक वैधानिक निगम के रूप में हुई है. फिलहाल IFCI BSE और NSE में लिस्टेड कंपनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय एनॉलिस्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)