44% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 3 PSU Stocks, ब्रोकरेज बुलिश; सालभर में दे चुके हैं 120% तक मुनाफा
PSU Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ऑयल स्टॉक्स पर बुलिश है. इनमें BPCL, HPCL, IOC पर खरीदारी की सलाह है. इन तीनों शेयरों ने निवेशकों का पैसा बीते एक साल में डबल किया है.
PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार (14 मार्च) को अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. ऑयल एंड, गैस, IT और मेटल शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. तेल कीमतों पर नीतिगत फैसले की संभावनाओं के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के दिग्गज PSU Stocks में बढ़त है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ऑयल स्टॉक्स पर बुलिश है. इनमें BPCL, HPCL, IOC पर खरीदारी की सलाह है. इन तीनों शेयरों ने निवेशकों का पैसा बीते एक साल में डबल किया है.
HSBC: OMC शेयरों पर बुलिश
BPCL
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹860
CMP: ₹598
अनुमानित रिटर्न: 44%
बीते 1 साल का रिटर्न: 85%
HPCL
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹630
CMP: ₹484
अनुमानित रिटर्न: 30%
बीते 1 साल का रिटर्न: 120%
IOCL
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹185
CMP: ₹163
अनुमानित रिटर्न: 14%
बीते 1 साल का रिटर्न: 115%
(CMP: 13 मार्च 2024)
क्या है ब्रोकरेज की राय
HSBC का कहना है कि कीमतों को लेकर नीतिगत फैसले की संभावना है. कीमतों में कटौती की उम्मीदों के बावजूद ब्रोकरेज ने ऑयल PSU Stocks पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. सालाना आधार पर एडजस्टेड ऑयल प्रोडक्ट की डिमांड 3 फीसदी बढ़ी है. जबकि ऑटो फ्यूल्स डमांड में 3.3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनियों के मार्केटिंग एंड रिफाइनिंग मार्जिन्स में तेजी है. इससे इन शेयरों को बूस्ट मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)