PSU Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शॉर्ट टर्म के लिए चुनिंदा शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) को ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्‍युरिटीज ने अगले 2 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. 2024 में अब तक शेयर करीब 65 फीसदी उछल चुका है. 

Oil India: नोट करें नए टारगेट, स्‍टॉपलॉस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने ऑयल इंडिया पर BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 676-725 रुपये है. इस पर स्‍टॉपलॉस 590 रुपये रखना है. बाइंग रेंज 629.75-634 रखना है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 622 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में 16-17 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है. 

Oil India: ब्रोकरेज की क्‍या है कमेंट्री

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि स्‍टॉक बीते 10 हफ्ते के कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट कर रहा है. कीमतों में तेजी वॉल्‍यूम बढ़ने के साथ है. स्‍टॉक का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है. वीकली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम है. शेयर सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर है. यह बुलिश ट्रेंड का संकेत हैं. 

Oil India Price history 

ऑयल इंडिया की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में इस शेयर में करीब 145 फीसदी रिटर्न रहा है. बीते 6 महीने में स्‍टॉक का रिटर्न करीब 105 फीसदी है. इस साल अब तक शेयर करीब 65 फीसदी उछल चुका है. पिछले 1 महीने में शेयर करीब 4 फीसदी और एक हफ्ते में 5 फीसदी की तेजी आ चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 669 और लो 240.65 है. कंपनी का मार्केट कैप 67,265 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)