3-4 हफ्ते के लिए खरीदें यह PSU Stock, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस और किस प्राइस रेंज में खरीदना है
PSU Stocks to BUY: इंश्योरेंस स्टॉक्स में इस समय काफी हलचल है. ब्रोकरेज ने 3-4 हफ्ते के लिहाज से LIC Share को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल क्या है.
PSU Stocks to BUY: इस हफ्ते इंश्योरेंस स्टॉक्स में काफी उतार-चढाव देखने को मिला. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बजट में इंश्योरेंस को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. इसके बाद इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर रॉकेट की तरह भागे. बीते हफ्ते IRDAI ने सरेंडर वैल्यु को लेकर जो फैसला लिया, उसके बाद शेयर पर फिर से दबाव आ गया है. ब्रोकरेज ने टेक्निकल आधार पर LIC Share को अगले 3-4 हफ्ते के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
LIC Share Price Target
एक्सिस सिक्योरिटीज ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के शेयर को निवेशकों के लिए चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 796 रुपए (LIC Share Price Today) पर बंद हुआ. मोमेंटम पिक के तौर पर अगले 3-4 हफ्ते के लिहाज से निवेश की सलाह है. 790-774 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह है. पहला टारगेट 874 रुपए और दूसरा टारगेट 916 रुपए का दिया गया है. अगर इस शेयर पर दबाव बढ़ता है तो 740 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है.
LIC Share में क्यों खरीदने की सलाह?
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विकली चार्ट पर 680 रुपए का स्तर महत्वपूर्ण था जिसे इस स्टॉक ने तोड़ दिया है. इस स्टॉक ने इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर नेकलाइन ब्रेकआउट दिया है. यह मजबूत अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. 754 रुपए के स्तर पर मल्टीपल रेसिसटेंस था जिसे सक्सेसफुल ब्रेक कर दिया गया है. वॉल्यूम हेल्दी है. RSI इंडिकेटर बुलिश जोन में है. इससे पिछले हफ्ते यह शेयर 770 रुपए पर था. 14 दिसंबर को इसने 820 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. वहां से यह 25 रुपए फिसलकर 796 रुपए पर बंद हुआ.
LIC Share Price History
इस हफ्ते शेयर में 3 फीसदी की तेजी है. एक महीने में यह स्टॉक 31% उछला है. तीन महीने में करीब 20 फीसदी, छह महीने में 32 फीसदी, इस साल अब तक 16 फीसदी और एक साल में 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. मई 2022 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 949 रुपए था. 17 मई को यह स्टॉक डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ और उसी दिन यह शेयर 920 रुपए तक पहुंचा था जो इसका ऑल टाइम हाई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)