PSU Stocks to BUY: इस हफ्ते निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 22096 पर बंद हुआ. सोमवार को होली के कारण बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा शुक्रवार को गुड फ्राइडे की भी छुट्टी होगी. ऐसे में इस हफ्ते केवल 3 कारोबारी सत्र के लिए बाजार खुलेगा जिसमें निफ्टी और बैंक निफ्टी का मंथली एक्सपायरी भी है. कुल मिलाकर वोलाटाइल मार्केट के संकेत मिल रहे हैं. अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिन के लिहाज से 2 दमदार सरकारी कंपनी के स्टॉक को चुना है.

IRFC Share Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे पीएसयू स्टॉक IRFC इस हफ्ते 141 रुपए पर बंद हुआ. दो कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है जिसमें यह 133 रुपए से 141 रुपए पर पहुंच गया है. ब्रोकरेज ने 138.60 - 140 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 15 दिन के लिहाज से टारगेट 155 रुपए और 136 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस शेयर के लिए 52 वीक हाई 193 रुपए है जो ऑल टाइम हाई भी है. इस हफ्ते का रिटर्न 3 फीसदी है, जबकि पिछले दो हफ्ते का नेट रिटर्न माइनस 2 फीसदी है.

Hindustan Aeronautics Share Price

ब्रोकरेज की दूसरी पसंद डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी  Hindustan Aeronautics है. यह शेयर 3171 रुपए के स्तर पर है. दो कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है जिसमें यह 2980 रुपए से 6.5% उछलकर 3171 रुपए पर पहुंचा है. ब्रोकरेज ने 3160-3203 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 3350 रुपए का टारगेट और 3140 रुपए का स्टॉपलॉस है. इस शेयर के लिए 52 वीक हाई 4170 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 2.3 फीसदी की मजबूती रही. दो हफ्ते में इसने 4.4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Global Health Share Price

इसके अलावा ब्रोकरेज ने Global Health को भी चुना है. यह शेयर 1280 रुपए के स्तर पर है. 1250-1280 के रेंज में खरीदने की सलाह है. 1380 रुपए का टारगेट और 1230 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक में दो कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. 52 वीक का हाई 1514 रुपए और लो 465 रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)