PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर है और मिडकैप की रैली जारी है. इस साल मिडकैप इंडेक्स में 45 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किया गया. बाजार के जानकारों का मानना है कि क्वॉलिटी स्टॉक्स में आगे भी तेजी बनी रहेगी. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks को चुना है. ये स्टॉक्स कोचिन शिपयार्ड, वेल्सपन कॉर्प और पीटीसी इंडिया है. आइए टारगेट-स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.

लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह PSU Stock

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने मिनिरत्न कंपनी कोचिन शिपयार्ड के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. यह शेयर 1345 रुपए (Cochin Shipyard Share) के स्तर पर है. यह डिफेंस सेक्टर की कंपनी है और यहां बड़ी अपॉर्च्युनिटी है. अगले 10 सालों में नेवल डिफेंस अपॉर्च्युनिटी 3.8 लाख करोड़ रुपए का है जिसका फायदा इस शिप बिल्डर को मिलेगा. कंपनी का वर्तमान ऑर्डर बुक भी दमदार है. अगले कई सालों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी दिख रही है. निर्यात भी बड़ा रोल प्ले करेगा. 

Cochin Shipyard Share Price Target

अगले 9-12 महीने के लिए कोचिन शिपयार्ड का टारगेट 1550 और 1600 रुपए का दिया गया है. अभी यह शेयर 1345 रुपए के स्तर पर है. 1300 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट बनता दिख रहा है. 52 वीक का हाई 1408 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. कंपनी का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक ने 2023 में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3 साल में इसने 270 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Welspun Corp Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने पाइप सेगमेंट की कंपनी वेल्सपन कॉर्प को चुना है. यह शेयर 545 रुपए (Welspun Corp Share) के स्तर पर बंद हुआ. 515-520 रुपए के रेंज में अच्छा सपोर्ट दिख रहा है. इस सपोर्ट के साथ अगले 3-6 महीने का टारगेट 650 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 569 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 2023 में इस स्टॉक ने 130 फीसदी का रिटर्न दिया है.

PTC India Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने पावर जेनरेशन कंपनी पीटीसी इंडिया को चुना है. यह शेयर 192 रुपए (PTC India Share) के स्तर पर बंद हुआ. 184 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है. 220 रुपए का टारगेट अगले 1-3 महीने के लिए दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 203 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 2023 में इस स्टॉक ने 135 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)