शेयर बाजार ने विकली एक्सपायरी के दिन नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी 22515 पर बंद हुआ और इंट्राडे में 22600 के पार पहुंचा. लगातार नौवें दिन मिडकैप इंडेक्स में तेजी रही. पहली बार यह इंडेक्स 50000 के पार पहुंचा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार अब नई तेजी के लिए तैयार है. इस तेजी के मूड-माहौल में  JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने दो PSU Stocks समेत कुल तीन मिडकैप्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है.

Cochin Shipyard Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Cochin Shipyard को चुना है. यह शेयर 1070 रुपए पर बंद हुआ. एक हफ्ते में यह शेयर 22% उछल कर रिकॉर्ड हाई पर है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस कंपनी के लिए अपॉर्च्युनिटी साइज काफी बड़ा है जो करीब 3.5 लाख करोड़ का है. 950 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है. 1200 रुपए तक का स्तर इस तेजी में देखने को मिल सकता है. 1 साल में इस स्टॉक ने 345 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.

BEML Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद BEML है जो एक सरकारी कंपनी है. यह शेयर 3300 रुपए के स्तर पर है. 3150-3200 रुपए के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है. अगर यह इस स्तर को होल्ड करता है तो 4000 रुपए की तरफ मूव करेगा. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 4144 रुपए का है. 1 साल में इसने 160  फीसदी का रिटर्न दिया है. FII की बड़ी हिस्सेदारी है.

Cyient Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने आईटी सेक्टर से Cyient को चुना है. यह शेयर पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ 2164 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 2459 रुपए है. 2000 रुपए के स्तर पर स्टॉक ने अच्छा बेस बनाया है. अगले 1-3 महीने में 2300 रुपए का स्तर देखा जा सकता है.  इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स का हाई 2459 रुपए और लो 988 रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)