PSU Stocks to BUY: कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है जिसे महारत्न का दर्जा मिला हुआ है. मार्च 2023 के आधार पर कंपनी 322 माइन्स ऑपरेट करती है. इनमें 138 अडरग्राउंड और 171 ओपन कास्ट हैं. यह दुनिया का सिंगल लार्जेस्ट कोल प्रोड्यूसर भी है. पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक मे भरपूर एक्शन दिखा है और आगे भी बने रहने की उम्मीद है. अभी यह शेयर 390 रुपए (Coal India Share Price) के स्तर पर है. केवल छह महीने में इसने 70 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Coal India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कोल इंडिया के शेयर में अगले 6-9 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. टारगेट 430 रुपए का दिया गया है. अभी  यह शेयर 390 रुपए का है. ऐसे में रिटर्न 10 फीसदी का है. 52 वीक हाई 405 रुपए और लो 207 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 2.4 लाख करोड़ रुपए है.

पावर सेक्टर से कोल डिमांड मजबूत

FY24 में दिसंबर तक नौ महीनों में कोल प्रोडक्शन 532 MT रहा जो सालाना आधार पर 11 फीसदी ज्यादा है. इस फिस्कल का टारगेट 780 MT रखा गया है. पहले नौ महीनों में कोल ऑफटेक सालाना आधार पर 9 फीसदी उछाल के साथ 552 MT रहा. इसका लक्ष्य भी 780 MT रखा गया है. FY25-26 में कंपनी ने कोल सप्लाई का लक्ष्य  850/1000 MT रखा है. पावर सेक्टर की मांग डिमांड विजिबिलिटी को मजबूत करता है.

Coal India Share Price History

कोल इंडिया शेयर के प्रदर्शन पर गौर करें तो इस हफ्ते यह 390 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 405 रुपए और ऑल टाइम हाई 447 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 3.7 फीसदी, एक महीने में 7.2 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, छह महीने में 70 फीसदी और एक साल में करीब 75 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)