PSU Stocks to BUY: चुनाव नतीजे वाले दिन भयंकर बिकवाली के बाद बुधवार को बाजार में जोरदार रिकवरी दर्ज की गई. निफ्टी 735 अंक उछलकर 22620 पर बंद हुआ. अभी जब तक सरकार का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक बाजार में वोलाटिलिटी हाई रहेगी. ऐसे में ट्रेडर्स को संभलकर लिमिटेड पोजिशन लेने की सलाह है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमाई के लिए ऑयल मार्केटिंग की दिग्गज कंपनी BPCL Future में खरीद की सलाह दी है. आज यह 581.7 रुपए पर बंद हुआ.

BPCL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने 568 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ पहला टारगेट 592 रुपए का दिया है. यह टारगेट अगले 1-2 दिन के लिहाज से है. इसके बाद 600 रुपए का दूसरा, 625 रुपए का तीसरा और 700 रुपए का चौथा टारगेट दिया है. यह शेयर काफी अक्ट्रैक्टिव वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. क्रूड का भाव कई महीनों के निचले स्तर पर है. डिविडेंड यील्ड 5% के करीब है जो निवेशकों के लिए बोनस की तरह है.

PSU Stocks में फिर से आएगी नई तेजी

अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर NDA की सरकार फिर से बन जाती है और मंत्रालय का नेतृत्व ठीक-ठाक लोगों के हाथों में जाता है तो PSU Stocks में फिर से बड़ी तेजी आएगी. अभी तक इसके पूरे-पूरे संकेत मिल रहे हैं. अगर क्वॉलिटी PSU Stocks में ऊपरी स्तर से 15-20 फीसदी तक का करेक्शन देखने को मिल रहा है तो लॉन्ग टर्म के निवेशक ऐवरेज कर सकते हैं. यह उनके लिए बड़ा मौका है.

BPCL Share Price History

कैश मार्केट में BPCL का शेयर 581 रुपए पर बंद हुआ. 16 फरवरी को इस स्टॉक ने 688 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 10 फीसदी, एक महीने में करीब 8 फीसदी और तीन महीने में 10 फीसदी की गिरावट आई है. यह करेक्शन निवेश के लिए अच्छा मौका है.  इस साल अब तक BPCL का शेयर 28 फीसदी, एक साल में 62 फीसदी और दो साल में 77 फीसदी का रिटर्न दिया है.