Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड हाई बनाया. मिडकैप्स में भी पिछले 10 दिनों से लगातार तेजी है और यह रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है. इस तेजी के माहौल में JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 क्वॉलिटी मिडकैप स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इनमें से दो  PSU Stocks हैं. आइए एक्सपर्ट से समझते हैं कि इनमें निवेश की क्या स्ट्रैटिजी होगी.

BEML Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए BEML को चुना है. यह शेयर 4553 रुपए के स्तर पर है. 4400 रुपए के स्तर पर इस स्टॉक ने अच्छा बेस बनाया है. लॉन्ग टर्म में यह 5600 रुपए का स्तर दिखा सकता है. वर्तमान स्तर से यह 23% ज्यादा है. कंपनी का मार्केट कैप 19000 करोड़ रुपए रहा. यह कंपनी डिफेंस, रेलवे और माइनिंग एंड स्पेस सेगमेंट में काम करती है जहां सरकार का फोकस है. कंपनी का ऑर्डर बुक 12500 करोड़ रुपए के करीब है और अपॉर्च्युनिटी साइज काफी बड़ा है. बता दें एक हफ्ते में इस स्टॉक में 23% और दो हफ्ते में 42% का बंपर उछाल आया है. 1 साल में इसने 220% रिटर्न दिया है.

NBCC Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने NBCC को चुना है.  यह शेयर 148 रुपए के स्तर पर है. 147 रुपए पर स्टॉक का अच्छा बेस बनता दिख रहा है. इस ब्रेकआउट में यह 180 रुपए तक पहुंच सकता है. वर्तमान स्तर से टारगेट 22% के करीब है. कंपनी को स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट से ऑर्डर मिलते हैं. 45000 करोड़ रुपए के करीब इसका ऑर्डर बुक है. वर्तमान रेवेन्यू के आधार पर यह करीब 5 गुना है. एक हफ्ते में शेयर 9%, दो हफ्ते में 14%, एक महीने में 10% और इस साल अब तक 80% का उछाल आया है. एक साल का रिटर्न 270% के करीब है.

VA Tech Wabag Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने VA Tech Wabag को चुना है. वाटर ट्रीटमेंट का काम करने वाली कंपनी का शेयर 969 रुपए के स्तर पर है. कंपनी का ऑर्डर बुक करीब 10 हजार करोड़ रुपए का है. EBITDA मार्जिन 12% का है. 900 रुपए के स्तर पर अच्छा बेस है. 1200 रुपए का टारगेट दिया गया है. दो हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी, एक महीने में  फ्लैट और तीन महीने में 30% का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)