PSU Stocks to Buy: लगातार गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (28 अक्टूबर) के कारोबारी सत्र में चौतरफा खरीदारी देखी गई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 602.75 अंक उछलकर 80,005.04 अंक पर बंद हुआ. बाजार में तेजी से निवेशकों की दौलत 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. बाजार में रिकवरी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कमाई वाले दो पीएसयू स्टॉक्स (PSU Stocks) पिक किए हैं. शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को मोटा रिटर्न मिल सकता है.

HUDCO Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने शॉर्ट-टर्म के लिए हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 220 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 194 रुपये रखना है. 28 अक्टूबर को शेयर 5.21 फीसदी बढ़कर 204.10 रुपये पर बंद हुआ है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 8 फीसदी तक उछाल आ सकता है.

ये भी पढ़ें- Q2 में लगभग दोगुना बढ़ा Suzlon Energy का मुनाफा, रेवेन्यू ₹2000 करोड़ के पार, सालभर में दिया 120% रिटर्न

एक्सपर्ट का कहना है कि अर्बन, रूरल इंफ्रा और हाउसिंग प्रोजेक्ट की यह भारत की एक बड़ी फाइनेंशियल है. ये कंपनी सरकार की योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी, इन सबका ये बड़ा बेनिफिशियरी है. पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने के सरकार के लक्ष्य के लिए 5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उसका बहुत बड़ा फायदा HUDCO को होगा. हाल ही में इसने राजस्थान सरकार के साथ 1 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने के लिए करार किया है. कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत ही अच्छे हैं. क्रेडिट रेटिंग भी बहुत ही जबरदस्त है. अफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस है. 85,000 करोड़ रुपये से ज्यादा लोन बुक है. बाजार में गिरावट के बाद वैल्युएशन काफी आकर्षक हो गए हैं. FIIs और DIIs की 14-15 फीसदी हिस्सेदारी है.

Raitel Share Price Target

एक्सपर्ट ने सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल (RailTel) में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 425 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 390 रुपये रखना है. 28 अक्टूबर को शेयर 2.15%  बढ़कर 404.10 रुपये पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर आगे 5 फीसदी तक चढ़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने किया 1400% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स, Q2 मुनाफा 11% बढ़ा

विकास सेठी ने कहा, यह एक दमदार क्वालिटी की कंपनी है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए ट्रेन कंट्रोल ऑपरेशन और सेफ्टी सिस्टम को मॉर्डनाइज करने के लिए जो ब्रॉडबैंड और वीपीएन सर्विस की जरूरत होती है, वो प्रोवाइड करती है. कंपनी के पास 61 हजार किलो मीटर से ज्यादा का हाई कैपेसिटी केबल नेटवर्क है. कंपनी के पास 5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. इसके अलावा, 'कवच' (Kavach) के सिस्टम में भी कंपनी काम कर रही है. इसके लिए कंपनी ने क्वाटरेंट फ्यूचर कंपनी के साथ करार किया है, जो रेलवे के कवच के लिए अप्रूव्ड है. यहां से भी रेलवे पीएसयू को 5,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद है. शेयर अपने हाई से करेक्ट लेवल पर है. यह एक जीरो डेट कंपनी है. अच्छी दर से कंपनी ग्रोथ कर रही है.

ये भी पढ़ें- Railway PSU ने ₹187 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली, सालभर में शेयर 170% उछला,रखें नजर

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)