इन 2 PSU Stocks में होगी ताबड़तोड़ कमाई, 2024 में री-रेटिंग को तैयार; 2023 में दिया 80% तक रिटर्न
PSU Stocks to Buy: 2023 की बात करें, तो इन दोनों ही स्टॉक्स में निवेशकों ने अच्छा खासा रिटर्न हासिल किया. बीते एक साल में इन स्टॉक्स में 80 फीसदी तक का रिटर्न आ चुका है.
PSU Stocks to Buy: ऑयल एंड गैस सेक्टर के दो PSU शेयर नए साल में ताबड़तोड़ कमाई करा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि ONGC और ऑयल इंडिया (OINL) प्रोडक्शन ग्रोथ और फ्री कैश फ्लो के दम पर री-रेटिंग को तैयार हैं. 2023 की बात करें, तो इन दोनों ही स्टॉक्स में निवेशकों ने अच्छा-खासा रिटर्न हासिल किया. बीते एक साल में इन स्टॉक्स में 80 फीसदी तक का रिटर्न आ चुका है.
ONGC, Oil India: क्या है ब्रोकरेज के टारगेट
एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि बीते 6 महीने में 30%-50% की रैली के बावजूद ONGC और Oil India ग्लोबली सबसे सस्ते अपस्ट्रीम स्टॉक हैं. ब्रोकरेज ने ONGC के स्टॉक पर टारगेट प्राइस 8 फीसदी बढ़ाकर 269 रुपये प्रति शेयर किया है. इसी तरह Oil India पर टारगेट 13 फीसदी बढ़ाकर 474 रुपये प्रति शेयर किया है. बुधवार (3 जनवरी) के कारोबारी सेशन में दोनों ही स्टॉक्स में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है.
ONGC, Oil India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि ऑयल एंड गैस दोनों ही शेयरों की मौजूदा वैल्यूएशन 6-18 म हीने के दौरान रियलाइजेशन और मजबूत कैश फ्लो के बावजूद पूरी तरह तेजी नहीं दिखा पाया है. एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस प्राइस में बढ़ोतरी के बाद FY24 के दौरान दोनों ही कंपनियों के पास दमदार फ्री कैश फ्लो है.
ONGC के स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में यह शेयर करीब 40 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. जबकि ऑयल इंडिया में निवेशकों को बीते एक साल में 80 फीसदी का तगड़ा रिटर्न हासिल हुआ है.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)