PSU Stock to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में इस हफ्ते 0.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. Q3 में कुछ ब्लूचिप कंपनियों के रिजल्ट आए हैं जो शानदार रहे हैं. बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है. इस तेजी के बाजार में ग्लोब केपिटल मार्केट के हिमांशु गुप्ता ने 2 मिडकैप स्टॉक को पोजिशनल और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए Tourism Finance और पोजिशनल निवेशकों के लिए Nelco को चुना है.

Nelco Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ग्रुप की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी Nelco के शेयर में एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर खरीदारी की सलाह दी है.  यह शेयर इस हफ्ते 845 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टेक्निकल आधार पर चार्ट ब्रेकआउट की तरफ इशारा कर रहा है. यहां मोमेंटम बनता हुआ दिख रहा है. इस रेंज में खरीदारी की सलाह है. 800 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ अगले 1-2 महीने के लिए 1000 रुपए का टारगेट दिया गया है.

टाटा ग्रुप की कंपनी है Nelco

Nelco Share के लिए 52 वीक का हाई 893 रुपए और लो 486 रुपए है. इसका ऑल टाइम हाई 1090 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 4.75 फीसदी, एक महीने में 8.5 फीसदी और तीन महीने में 6.2 फीसदी का उछाल आया है. यह कंपनी एंटरप्राइजेज और गवर्नमेंट को VSAT कनेक्टिविटी देती है. टाटा ग्रुप की यह कंपनी बैंक ATMs, बैंक ब्रांच, एंटरप्राइजेज को कई तरह का सर्विस देती है.

Tourism Finance Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने PSU Stock टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन को चुना है. Tourism Finance Share इस हफ्ते 143 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. जिस तरह लक्षद्वीप घटना के बाद टूरिज्म में तेजी आई है उसका फायदा मिलेगा. 140-142 रुपए के रेंज से यह स्टॉक बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है.  130 रुपए का क्लोजिंग स्टॉपलॉस लगाएं. 160 रुपए का पहला और 175 रुपए का दूसरा टारगेट है. यह 23 फीसदी के करीब तक है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)