PSU Stock to BUY: आयरन ओर यानी लौह अयस्क का प्रोडक्शन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. यह एक नवरत्न कंपनी है. सितंबर महीने में कंपनी ने आयरन ओर के लिए कीमत में 300 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के कारण ब्रोकरेज इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को रिवाइज किया है. बीते हफ्ते यह शेयर 148 रुपए (NMDC Share Price Today) पर बंद हुआ.

वॉल्यूम और सेल्स में जबरदस्त सुधार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि NMDC के ऑपरेशनल प्रदर्शन में सुधार आया है. FY24 के पहले पांच महीनों में आयरन ओर प्रोडक्शन और सेल्स में सालाना आधार पर 23%/32% का ग्रोथ दर्ज किया गया. इसकी मदद से FY24 में कंपनी का वॉल्यूम 50 मिलियन टन को पार कर सकता है. FY23-26 के बीच आयरन ओर सेल्स वॉल्यूम 12%  CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी अगले पांच सालों में 100 मिलियन टन के प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रही है. नतीजन FY23-26 के बीच कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 15% रह सकता है.

NMDC Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को अपग्रेड कर 175 रुपए कर दिया है. इस हफ्ते के क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 18 फीसदी ज्यादा है. ICICI सिक्योरिटीज ने इसके लिए 180 रुपए का टारगेट दिया है.

NMDC Share Price History

इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो NMDC ने एक हफ्ते में 3.3 फीसदी, एक महीने में करीब 21 फीसदी, तीन महीने में 41 फीसदी, छह महीने में 33 फीसदी, इस साल अब तक 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें