PSU Stock to Buy: सुस्त बाजार में ऑयल एंड गैस सेक्टर की महारत्न सरकारी कंपनी ONGC के स्टॉक में मंगलवार (24 सितंबर) को अच्छा मूवमेंट देखने को मिला. कारोबार के आखिर में शेयर 1.41 फीसदी बढ़कर 299.50 पर बंद हुआ. PSU Stock ONGC पर ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है, कंपनी की अजरबेजान में संभावित रिजर्व ग्रोथ की तैयारी है. निवेशकों को स्टॉक ने बीते एक साल में 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

ONGC: ₹430 का लेवल टच करेगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्टैनली ने ONGC पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 430 रुपये रखा है. 24 सितंबर 2024 को शेयर 299 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 44 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में शेयर 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2024 में अबतक शेयर करीब 50 फीसदी रिटर्न दे चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 344.60 और लो 179.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ से ज्यादा है. 

ONGC: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री 

ब्रोकरेज का कहना है, अजरबेजान में संभावित रिजर्व ग्रोथ की योजना है. कंपनी का कंसोर्टियम 4 लाख करोड़ क्यूबिक फुट के नॉन एसोसिएटेड ग्रॉस नेचुरल गैस रिजर्व का मोनेटाइजेशन करने की योजना बना रहा है. बीते सालों में ONGC के लिए इंटरनेशनल ऑपरेशन रिटर्न में बाधक रहा है. प्रोडक्शन और रिजर्व ग्रोथ में सुधार का रुझान दिखाई दे रहा है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)