PSU Stocks to BUY: महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया जिसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश है. Q3 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर कई गुना उछाल के साथ 9225 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.26 लाख करोड़ रुपए रहा. इस समय यह शेयर 144 रुपए (Indian Oil Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Indian Oil Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस PSU Stock के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है और 191 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 36 फीसदी ज्यादा है. जेपी मॉर्गन ने इंडियन ऑयल के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है और 160 रुपए का टारगेट दिया है. Jefferies ने होल्ड की सलाह दी है और 135 रुपए का टारगेट दिया है. Citi ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट को 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया है.

Indian Oil Q3 Results

इंडियन ऑयल देश की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी और रीटेलर है.  FY24 के 9 महीनों में ऐवरेज ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन 13.26 डॉलर प्रति बैरल रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 21.08 डॉलर प्रति बैरल था.तीसरी तिमाही के लिए ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन 13.5 डॉलर प्रति बैरल रहा. Q3 के लिए डोमेस्टिक सेल 23.328 मिलियन मिट्रिक टन पर फ्लैट रही.

Indian Oil Share Price History

Indian Oil का शेयर 142 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 152 रुपए है और ऑल टाइम हाई 154 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी और एक साल में 70 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न करीब 125 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)