PSU Stock to Buy: शेयर बाजार में जारी बुल रन के बीच सरकारी शेयरों में अच्‍छा खासा पैसा बन रहा है. कॉरपोरेट अपडेट और मार्केट सेंटीमेंट्स के दम पर चुनिंदा शेयरों में एक्‍शन आगे भी जारी रह सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की सरकारी कंपनी गुजरात गैस (Gujarat Gas) को लॉन्‍ग टर्म खरीदारी के लिए चुना है. उनका कहना है कि हाल ही में गैस कीमतों में कटौती से कंपनी को मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी. बीते 6 महीने में यह शेयर 25 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

Gujarat Gas: ₹676 का लेटल करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने गुजरात गैस पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 676 किया है. 2 मार्च 2024 के स्‍पेशल सेशन में शेयर 577 के लेवल पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से यह शेयर आगे 17-18 फीसदी उछल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर 25 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि स्‍टॉक का 1 साल का रिटर्न 12 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. वहीं, मॉर्गन स्‍टैनली भी गुजरात गैस पर बुलिश है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने गुजरात गैस पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 579 रुपये रखा है.

Gujarat Gas: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

नुवामा का कहना है कि LNG कॉस्‍ट में कटौती से प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी. गुजरात गैस ने I-PNG की कीमतों में INR4/scm की कटौती की है. स्‍पॉट LNG कीमतों में गिरावट (-47% YoY; -13% MoM) के चलते कंपनी ने यह कटौती की है. इससे इंक्रीमेंटल वॉल्‍यूम्‍स बढ़ने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का मानना है कि नए क्षेत्रों में कंपनी के विस्‍तार और I-PNG में रिवाइवल से गुजरात गैस की वॉल्‍यूम ग्रोथ डबल डिजिट में रह सकती है. 

  

मॉर्गन स्‍टैनली का कहना है कि कीमतों में कटौती से कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ेगा. स्‍पॉट LNG की कीमतें 8.5 mmbtu से नीचे हैं और इनमें आगे भी गिरावट रहने की उम्‍मीद है. स्‍पॉट में एलएनजी की कीमतें घटने से गैस प्रोपेन जैसे विकल्‍पों के मुकाबले ज्‍यादा आकर्षक होगा. कंपनी का फोकस अल्‍टरनेटिव फ्यूल से मार्केट शेयर हासिल करने पर है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)