बाजार खुलते ही 5% टूटा यह PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा बेच दें; आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं?
Petronet LNG Share Price: पेट्रोनेट LNG के शेयरों में गिरावट के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं. पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा उठाए गए मुद्दे और सिटी की बिकवाली की सिफारिश ने इस गिरावट को बढ़ावा दिया है.
Petronet LNG Share Price: ऑयल एंड गैस सेक्टर की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Petronet LNG के शेयरों में गुरुवार को ताबड़तोड़ गिरावट आई है. शेयर बाजार खुलते ही 5% से ज्यादा की गिरावट लेकर ट्रेड कर रहा था. शेयर पिछले क्लोजिंग भाव 347 के बदले 344 पर खुला और 327 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया.
Petronet LNG के शेयर में क्यों आई गिरावट?
पेट्रोनेट LNG के शेयरों में गिरावट के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं. पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा उठाए गए मुद्दे और सिटी की बिकवाली की सिफारिश ने इस गिरावट को बढ़ावा दिया है.
PNGRB के दायरे में आ सकता है रीगैसिफिकेशन
PNGRB ने पेट्रोनेट LNG के रीगैसिफिकेशन टैरिफ पर सवाल उठाए हैं. जानकारी है कि कंपनी ने अपने दहेज प्लांट से गैस कीमतों में वृद्धि कर जोरदार मुनाफा कमाया है. हालांकि, PNGRB का कहना है कि क्षमता विस्तार और प्लांट की बढ़ती खपत का फायदा ग्राहकों को नहीं दिया गया.
रेगुलेटरी रिस्क का खतरा
PNGRB के अनुसार, पेट्रोनेट LNG ने रीगैस टैरिफ को हर साल बढ़ाकर अपना मुनाफा बढ़ाया है. आगे चलकर, यदि रीगैसिफिकेशन टैरिफ PNGRB के दायरे में आता है, तो कंपनी की मजबूत प्राइसिंग पावर पर असर पड़ सकता है. 90 दिनों के लिए पेट्रोनेट LNG पर नेगेटिव कैटेलिस्ट वाच शुरू किया गया है. PNGRB का आरोप है कि कंपनी ने गैस ग्राहकों के खर्च पर भारी मुनाफा कमाया है. इससे कंपनी के भविष्य के रेगुलेटरी जोखिम और प्राइसिंग क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं. मानना है कि रेगुलेटरी जोखिम और सिटी की बिकवाली की सिफारिश के चलते निवेशकों को पेट्रोनेट LNG में फिलहाल सावधानी बरतनी चाहिए. कंपनी पर PNGRB के दायरे में आने से मुनाफे पर असर पड़ सकता है.
शेयर पर आई बिकवाली की राय
विदेशी ब्रोकरेज फर्म CITI ने इस PSU Stock पर बिकवाली की राय बरकरार रखी है. और इसपर ₹310 का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से कम है. यानी कि इसमें 10 पर्सेंट लोअरसाइड का टारगेट प्राइस रखा गया है.