₹300 तक जाएगा ये PSU Bank Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, 2 साल में दिया 165% रिटर्न
PSU Bank Stock to Buy: पिछले एक साल में 45% रिटर्न दे चुका PSU Bank Stock आगे तगड़ा उछाल दिखा सकता है.
PSU Bank Stock to Buy: मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के कारण सोमवार (20 मई) को शेयर बाजार बंद है. चौथी तिमाही के नतीजों का सीजन खत्म होने वाला है. सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. इस अवधि में कुल 12 बैंकों का फायदा बढ़कर 1,42,129 करोड़ रुपये पहुंच गया. बैंक ऑफ बड़ौदा 18,676 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर रहा. नतीजों के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. पिछले एक साल में 45% रिटर्न दे चुका PSU Bank Stock आगे तगड़ा उछाल दिखा सकता है.
Bank of Baroda Q4 Results
बैंक ऑफ बड़ौदा को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 4890 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 4775 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बैंक की ब्याज से इनकम (NII) 11,525 करोड़ से बढ़कर 11,793 करोड़ रुपये (YoY) हो गई. जबकि अनुमान 11,400 करोड़ रुपये था. एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 3.08 फीसदी से घटकर 2.92 फीसदी (QoQ) रह गया. नेट NPA 0.70 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी (QoQ) पर आ गया.
ये भी पढ़ें- ₹1145 का स्तर छुएगा ये Stock, दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 1 साल में 150% चढ़ा
BoB Share Target Price
ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेल लोन के कारण एडवांस में सालाना आधार पर 12.5% की बढ़ोतरी के साथ बैलेंस शीट में बढ़ोतरी स्थिर रही, जबकि बल्क डिपॉजिट पर बढ़ती निर्भरता के साथ देनदारियां सालाना आधार पर 10.2% बढ़ीं. रिटायर्ड लोगों के लिए ₹800 करोड़ के वेतन निपटान प्रावधान के बीच कर्मचारी व्यय ऊंचा बना हुआ है. बैंक ने Q4FY24 में ₹550 करोड़ का प्रावधान किया, जिससे क्रेडिट लागत बढ़ गई, जिससे कमाई पर असर पड़ा और सालाना आधार पर 2.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. GNPA रेश्यो/NNPA रेश्यो क्रमिक रूप से 16/2 bps घटकर 2.92%/0.68% हो गया. आंशिक सरकारी गारंटी और तनावग्रस्त विमानन खाते पर 100% प्रावधान के साथ, प्रबंधन पर्याप्त वसूली के प्रति आश्वस्त है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, 12-14% की अपेक्षित अग्रिम वृद्धि के साथ मार्गदर्शन स्थिर बना हुआ है, जबकि मार्जिन 3.15% और आरओए 1.1% पर स्थिर है. मौजूदा कीमत पर, स्टॉक 1x FY26E ABV पर कारोबार कर रहा है, जो आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में खरीदारी की सलाह दी है. उसने टारगेट प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर दिया है.
ये भी पढ़ें- ₹297 का लेवल टच करेगा ये Navratna PSU, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, 6 महीने में दिया 200% रिटर्न
Bank of Baroda Share Price History
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एकसाल में शेयर 45 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. पिछले 6 महीने में शेयर 33 फीसदी से ज्यादा उछला है. 2024 में अब तक निवेशकों को 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न इस सरकारी बैंक शेयर में मिला है. 2 साल में शेयर 165 फीसदी बढ़ा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 285.50 और लो 178 है. बैंक का मार्केट कैप 1,35,774.11 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)