Power PSU Stock अगले 2-3 दिन में कराएगा दमदार मुनाफा; ब्रोकरेज बुलिश, नोट कर लें टारगेट
Power PSU Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने महारत्न पीएसयू शेयर NTPC को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Maharatna Power PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने महारत्न पीएसयू शेयर NTPC को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. Maharatna PSU Share बीते 1 महीने में करीब 8 फीसदी उछल चुका है. शुरुआती सेशन में NTPC में पॉजिटिव शुरुआत हुई.
इधर, सोमवार (11 मार्च) को बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे. कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा फिसल गया. निफ्टी भी 22,400 के नीचे ट्रेड कर रहा. इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 22,500 तक पहुंचा. बैंकिंग, मीडिया, मेटल सेक्टर में बिकवाली से बाजार पर दबाव है. जबकि फार्मा और FMCG सेक्टर में खरीदारी दर्ज की जा रही है.
NTPC: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल ने NTPC को 2-3 दिन के लिए एक बार फिर टेक्निकल पिक्स में शामिल किया है. टारगेट 375 रुपये रखा है. 7 मार्च 2024 को शेयर का भाव 352 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 6-7 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. सोमवार को NTPC के शेयर ने कारोबार के दौरान 353.05 का हाई और 347 का लो बनाया. स्टॉक का 52 वीक का हाई 360.35 और लो 166.65 है.
NTPC share Price History
NTPC के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्त रही है. बीते एक साल में स्टॉक 90 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में NTPC ने निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है. स्टॉक ने 3 महीने में 21 फीसदी और 1 महीन में 8 फीसदी की तेजी दिखाई है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3.37 लाख करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)