Stocks to BUY: शेयर बाजार में आज शानदार रिकवरी देखी गई, लेकिन बाजार बंद होने के समय निफ्टी 25000 के ठीक ऊपर फ्लैट बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट धीरे-धीरे सुधरने का प्रयास कर रहा है. कई सारे फैक्टर्स बाजार की दशा और दिशा को प्रभावित कर रहे हैं. इस मूड-माहौल में शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक- IREDA और Sansera Engineering को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.

IREDA Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी की पहली पसंद पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी IREDA है. इस समय यह शेयर तीन फीसदी की तेजी के साथ 231 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 240 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट है और 220 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अपने हाई से यह शेयर काफी करेक्टेड है. 15 जुलाई को स्टॉक ने 310 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद अक्टूबर में 8 तारीख को 206 रुपए तक फिसला था. वहां से बाउंस बैक किया है. यह मिनिरत्न कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है.

Sansera Engineering Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ऑटो एंशिलियरी कंपनी Sansera Engineering है. यह शेयर 1615 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 1595 रुपए के स्टॉपलॉस को मेंटेन करते हुए 1675 रुपए का टारगेट चेस करना है. 26 सितंबर को स्टॉक ने 1757 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद यह शेयर 1520 रुपए तक फिसला और वहां से बाउंस बैक किया है. यह कंपनी हाई कॉम्प्लेक्स प्रिसिजन प्रोडक्ट्स बनाती है जिसका इस्तेमाल ऑटोमोबाल के अलावा एयरोस्पेस एंड डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग, एग्रिकल्चर समेत कई सेक्टर में होता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)