Positional Stocks to BUY: पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 5-15 दिन के लिहाज से 5 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. बाजार इस समय स्थिर नजर आ रहा है. निफ्टी 24315 अंकों पर बंद हुआ. बजट से पहले वैसे भी वोलाटिलिटी बढ़ जाती है. इसके अलावा रिजल्ट सीजन का भी बाजार पर असर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि इन शेयरों के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.

ONGC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ONGC का शेयर 305 रुपए पर है. टारगेट 318 रुपए और 300 रुपए का स्टॉपलॉस रुपए का रखना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 10 फीसदी और दो हफ्ते में 14 फीसदी का उछाल आया है.

ITC Share Price Target

ITC का शेयर 458 रुपए पर है. टारगेट 478 रुपए और 448 रुपए का स्टॉपलॉस रुपए का रखना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7 फीसदी और दो हफ्ते में 18 फीसदी का उछाल आया है.

Federal Bank Share Price Target

Federal Bank का शेयर 193 रुपए पर है. टारगेट 204 रुपए और 187 रुपए का स्टॉपलॉस रुपए का रखना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7.5 फीसदी और दो हफ्ते में 19 फीसदी का उछाल आया है.

Pennar Industries Share Price Target

Pennar Industries का शेयर 176 रुपए पर है. टारगेट 190.50 रुपए और 172.50 रुपए का स्टॉपलॉस रुपए का रखना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3.5 फीसदी और दो हफ्ते में 8 फीसदी का उछाल आया है.

Gland Pharma Share Price Target

Gland Pharma का शेयर 2056 रुपए पर है. टारगेट 2200 रुपए और 1990 रुपए का स्टॉपलॉस रुपए का रखना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 13 फीसदी और दो हफ्ते में 12 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)