Polycab India में लगा 10% का लोअर सर्किट, IT सर्च का असर, अनिल सिंघवी ने स्टॉक पर दी सटीक सलाह
Stock Of The Day: ज़ी बिजनेस की खबर पर मुहर लगी. Polycab India के ठिकानों पर 22 दिसंबर को IT की सर्च हुई थी. इसके तहत कंपनी के 50 से ज्यादा ठिकानों पर IT की सर्च हुई, जिसमें मुंबई, पुणे, औरंगाबाद समेत कई अन्य ठिकाने शामिल रहे.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने सुबह कहा था कि घरेलू फंड्स की खरीदारी से कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. हालांकि, चुनिंदा शेयर निगेटिव ट्रिगर से टूटेंगे. इसमें Polycab India का शेयर भी शामिल हैं, जोकि इनकम टैक्स विभाग की सर्च की खबर के चलते फोकस में है. बाजार खुलते ही शेयर में 10% का लोअर सर्किट लग गया है.
शेयर पर ट्रेडर्स के लिए स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Polycab India FUT को बेचने की राय है. शेयर पर 4900 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर बेचें. शेयर 4800, 4550 और 4375 रुपए का निचला लेवल टच कर सकता है. बता दें कि शेयर बुधवार को 4938.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Polycab India पर IT सर्च की खबर
22 दिसंबर को Polycab India के ठिकानों पर IT की सर्च हुई थी. इसके तहत देश में कंपनी के 50 से ज्यादा ठिकानों पर IT की सर्च हुई, जिसमें मुंबई, पुणे, औरंगाबाद समेत कई ठिकानों पर सर्च हुई. इसके बाद IT विभाग ने प्रेस रिलीज जारी किया.
रिलीज के मुताबिक कंपनी ने 1000 करोड़ रुपए की बिक्री की. लेकिन बिक्री को बुक ऑफ अकाउंट्स में नहीं दिखाया. डिस्ट्रीब्यूटर को 400 करोड़ रुपए के कैश पेमेंट के सबूत मिले हैं.