रिटेल ज्वेलरी कंपनी के IPO ने कराई भर-भरकर कमाई, 74% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
PNG Jewellers IPO Listing: 480 करोड़ के इस आईपीओ में इशू प्राइस 480 रुपये का रखा गया था. इसके मुकाबले शेयर 73% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
PNG Jewellers IPO Listing: रिटेल ज्वैलरी चेन PN Gadgil Jewellers Limited का आईपीओ मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. 480 करोड़ के इस आईपीओ में इशू प्राइस 480 रुपये का रखा गया था. इसके मुकाबले शेयर 73% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. PN Gadgil Jewellers BSE पर 74% प्रीमियम के साथ 834 रुपये और NSE पर 73% प्रीमियम के साथ 830 रुपये पर लिस्ट हुई है.
PNG Jewellers IPO Listing के बाद क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी थी. लिस्टिंग के बाद क्या करें, इसपर उनकी सलाह थी की शॉर्ट टर्म निवेशक इसमें 700 के स्टॉपलॉस के साथ HOLD कर सकते हैं. वहीं, लॉन्ग टर्म के निवेशकों को जाहिर तौर पर इसमें निवेश बनाए रखना है. कंपनी के पास मजबूत और अनुभवी प्रमोटर्स हैं. महाराष्ट्र में इसकी अच्छी पकड़ है. मजबूत फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड है और वैल्युएशंस भी ठीक-ठाक है.
PN Gadgil Jewellers IPO Details
पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के आईपीओ को 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE के आंकड़ों के अनुसार, 1,100 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,68,85,964 शेयरों की बिक्री पेशकश के मुकाबले 1,00,31,19,142 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 136.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 56.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 16.58 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.
पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के आईपीओ को मंगलवार को बोली खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही पूरी तरह सब्सक्रिप्शन मिल गया और दिन का अंत दोगुना सब्सक्रिप्शन के साथ हुआ. पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये जुटाए थे.