PM Suryodaya Yojana Power Stocks in Focus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक अहम योजना का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल किए जाएंगे. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के ऐलान के बाद से बाजार में लिस्टेड कई ऐसे शेयर है, जो फोकस में रहेंगे. इसमें Tata Power समेत कई ऐसे शेयर हैं, जो फोकस में हैं. इनमें से कुछ कंपनियों के शेयर ऐसे भी हैं, जिन पर 5 और 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद पावर स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला है और कुछ कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग नहीं हो रही है. 

इन स्टॉक्स पर बनाकर रखें नजर

  • TATA Power
  • Waree Renewable
  • Borosil Renewable
  • Sterling & Wil    son Renewable
  • Websol Energy
  • HPL Electric
  • Genus Power

Tata Power के बिजनेस पर डालें नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का सोलर EPC ऑर्डर बुक 18700 करोड़ रुपए का है. 11 GW का सोलर रूफटॉप इनस्टॉल की संभावित क्षमता 210 GW की है. FY27 तक रेजिडेंशियल रूफटॉप में 19% CAGR बढ़त की उम्मीद है. FY23 में 404 MW रूफटॉप क्षमता जोड़ी गई है. FY24 की पहली छमाही में 641 करोड़ रुपए का रूफटॉप ऑर्डर बुक हो सकता है. बता दें कि पहली सेल प्रोडक्शन  Q4FY24 में होगा. सेल प्रोडक्शन के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपए का कैपेक्स होगा.

फोकस में रहेगा Waree Renewable

ये कंपनी सोलर EPC और सॉल्यूशन में कामकाज करती है. कंपनी की 100 फीसदी आय सोलर से आती है और कंपनी ने कई रूफटॉप सौर प्रोजेक्ट जीते हैं. कंपनी का चिखली में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है और L&T, BPCL, Arcelor Mittal, RIL, Adani, Mumbai Metro जैसे बड़े क्लाइंट कंपनी के पास हैं. 

Borosil Renewable पर रखें नजर

ये कंपनी सोलर गिलास, सोलर PV,बाइफेसियल का मैन्यूफैक्चरिंग करती है. रेलवे में भी सोलर रूफटॉप इंस्टॉल किया गया है. 2030 तक 280 GW इंस्टॉल करने का टारगेट है. 

Sterling & Wilson Renewable पर भी होगी नजर

सोलर EPC और O&M में कारोबार

कंपनी का EPC 17.5 GW का Portfolio  

Websol Energy पर नजर

ये कंपनी भी सेल और मॉड्यूल निर्माता और रूफटॉप ईपीसी में कारोबार करती है. सितंबर तक भारत की सौर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता लगभग 38 GW हो जाएगी और लगभग 65 GW नई क्षमता जोड़े जाने की उम्मीद है. इसके अलावा अगले 2-3 साल में क्षमता लगभग 100 गीगावाट हो जाएगी. 

स्मार्ट मीटर कंपनियों को भी मिलेगा फायदा

पावर स्टॉक के अलावा कई स्मार्ट मीटर कंपनियां भी हैं, जिनके स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें HPL Electric, Genus Power जैसी कंपनियां शामिल हैं. एचपीएल इलेक्ट्रिक कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 2000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. मौजूदा समय में ऑर्डर बुक में 85% ऑर्डर स्मार्ट मीटर है और 11 मिलियन यूनिट की इलेक्ट्रॉनिक मीटर की क्षमता है. 

इसके अलाव GENUS POWER के स्टॉक पर भी नजर रहेगी. एशिया पैसिफिक में 1.5 करोड़ स्मार्ट मीटर सप्लाई करने वाली पहली कंपनी है. कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 19000 करोड़ रुपए की है. स्मार्ट मीटर में 70 फीसदी का मार्केट शेयर है. स्मार्ट मीटर के लिए BIS certification प्राप्त करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है. बता दें कि सरकार का 2025 के अंत तक 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है. नेशनल स्मार्ट ग्रिड मिशन की शुरुआत 20 जुलाई 2021 में हुई थी और बिहार, यूपी, हरियाणा और असम में सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए हैं.