PM सूर्योदय योजना से बना 'Power Stock' में खरीदारी का मौका? अनिल सिंघवी ने बताया किन शेयरों को होगा फायदा
योजना के तहत करीबन 1 करोड़ स्मार्ट मीटर लगेंगे. इसमें HPL इलेक्ट्रिक और Genus Power जैसी कंपनियों को फायदा होगा. रूफटॉप पर सोलर पैनल के इंस्टॉलेशव और कमीशनिंग से जुड़ी कंपनी है उसमें टाटा पावर का नाम शामिल है, जिन्हें फायदा होगा.
शेयर बाजार में जबरदस्त करेक्शन देखने को मिल रहा. बजट से पहले मार्केट में निवेशक पोजीशन हल्की कर रहे. भारी गिरावट में चुनिंदा सेक्टर फोकस में हैं, जिसमें पावर सेक्टर भी शामिल हैं. सेक्टर इसलिए फोकस में है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योदय योजना का ऐलान किया. इसके तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल किए जाएंगे. नतीजनत, सेक्टर के चुनिंदा शेयर फोकस में है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसी सेक्टर में खरीदारी के लिए टॉप पिक बताए हैं.
सरकारी योजना से किसे होगा फायदा?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सूर्योदय योजना से सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों को फायदा होगा. हालांकि, इस कारोबार से जुड़ी बड़ी लिस्टेड कंपनी नहीं है. स्कीम से इनवर्टर और केबल कंपनियों को फायदा होगा. साथ ही स्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनियों को भी छोटा फायदा हो सकता है.
योजना के तहत करीबन 1 करोड़ स्मार्ट मीटर लगेंगे. इसमें HPL इलेक्ट्रिक और Genus Power जैसी कंपनियों को फायदा होगा. रूफटॉप पर सोलर पैनल के इंस्टॉलेशव और कमीशनिंग से जुड़ी कंपनी है उसमें टाटा पावर का नाम शामिल है, जिन्हें फायदा होगा.
अनिल सिंघवी के फोकस में ये 'Power Stock'
- GENUS POWER
- HPL Electric
- TATA Power
क्या है PM सूर्योदय योजना?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत देश में 1 करोड़ घरों की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे. यह योजना देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शुरू किया जाएगा. इसमें सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लाया जाएगा. हालांकि, सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई गाइडलाइमस नहीं जारी किए गए हैं. योजना की जानकारी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया.