शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ रैली चल रही है. बाजार में मची हलचल के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जिस पर आज बिकवाली की राय है. शेयर का नाम Pidilite है. उन्होंने शेयर के फ्यूचर्स पर बिकवाली की राय दी है. साथ ही शेयर पर बिकवाली के ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिया है.

वायदा बाजार में ये स्टॉक बेचें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि  Pidilite Fut के शेयर पर बिकवाली की राय है. शेयर 2642 रुपए के भाव पर मंगलवार को बंद हुआ था. इसके लिए 2690 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. उन्होंने सेयर पर इंट्राडे के लिए 2615, 2590 और 2570 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. 

Citi ने शेयर पर किया डबल डाउनग्रेड

मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी Sell की रेटिंग दी है. सिटी ने शेयर पर डबल डाउनग्रेड किया. इसके तहत खरीदारी से बिकवाली की राय दी है. ब्रोकरेज ने शेयर पर लक्ष्य भी 2880 रुपए से घटाकर 2220  रुपए कर दिया है. 

तिमाही नतीजों का ट्रिगर

अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी के नतीजे पिछली बार भी खराब आए थे. उन्होंने कहा कि जबतक कंपनी लगातार दो तिमाहियो में अच्छे नतीजे न दे तब तक निवेशकों को मूड बनाना मुश्किल होगा.