• होम
  • तस्वीरें
  • Top stocks to buy: पैसा बनाने वाले 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक, 12 महीने में मिल सकता है 23% तक रिटर्न 

Top stocks to buy: पैसा बनाने वाले 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक, 12 महीने में मिल सकता है 23% तक रिटर्न 

Top Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ क्‍वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां शेयरखान (Sharekhan) के 5 स्‍टॉक पिक्‍स लिए हैं. इन स्‍टॉक्‍स में 1 साल में 23 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Updated on: November 24, 2022, 07.38 AM IST
1/5

Sudarshan Chemical   

Sudarshan Chemical के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 430 रुपये का है. 23 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 387 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 43 रुपये या 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

ICICI Bank

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1120 रुपये का है. 23 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 926 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 194 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Tata Consumer 

Tata Consumer के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 925 रुपये का है. 23 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 771 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 154 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.    

4/5

Indian Hotels 

Indian Hotels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 380 रुपये का है. 23 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 318 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 62 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

Bharat Electronics  

Bharat Electronics के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 130 रुपये का है. 23 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 106 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)