• होम
  • तस्वीरें
  • हफ्ते के पहले दिन इन 5 स्‍टॉक्‍स में लगाएं दांव, आगे मिल सकता है 44% तक बंपर रिटर्न 

हफ्ते के पहले दिन इन 5 स्‍टॉक्‍स में लगाएं दांव, आगे मिल सकता है 44% तक बंपर रिटर्न 

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्‍वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिये हैं. इन स्‍टॉक्‍स में आगे मौजूदा भाव से 44 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: December 19, 2022, 07.05 AM IST
1/5

Ambuja Cements

Ambuja Cements के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 601 रुपये का है. 16 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 554 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 47 रुपये या 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

SRF  

SRF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,128 रुपये का है. 16 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 2,320 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 808 रुपये या करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Sansera Engineering  

Sansera Engineering के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 910 रुपये का है. 16 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 771 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 139 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.    

4/5

Century Plyboards    

Century Plyboards के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 775 रुपये का है. 16 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 538 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 237 रुपये या करीब 44 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

Healthcare Global Enterprises     

Healthcare Global Enterprises के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 360 रुपये का है. 16 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 290 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 70 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)