• होम
  • तस्वीरें
  • Top-5 Stocks to Buy: बाजार में ये 5 शेयर बनाएंगे पैसा, 25% तक रिटर्न के लिए Buy की सलाह 

Top-5 Stocks to Buy: बाजार में ये 5 शेयर बनाएंगे पैसा, 25% तक रिटर्न के लिए Buy की सलाह 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 25 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: August 11, 2023, 07.48 AM IST
1/5

UNO Minda

UNO Minda के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 660 रुपये का है. 10 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 588 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   

2/5

Brigade Enterprises 

Brigade Enterprises  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 679 रुपये का है. 10 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 595 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

J Kumar Infraprojects

J Kumar Infraprojects के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 487 रुपये का है. 10 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 400 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Bajaj Consumer Care

Bajaj Consumer Care के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 285 रुपये का है. 10 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 224 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Phoenix Mills 

Phoenix Mills के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,083 रुपये का है. 10 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 1,668 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)