• होम
  • तस्वीरें
  • ये 5 क्‍वालिटी शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, 56% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव 

ये 5 क्‍वालिटी शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, 56% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 56 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: May 08, 2023, 07.45 AM IST
1/5

SIS Ltd

SIS के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म  Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 600 रुपये का है. 5 मई 2023 को शेयर का भाव 384 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 216 रुपये या करीब 56 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Bajaj Consumer Care

Bajaj Consumer Care के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 215 रुपये का है. 5 मई 2023 को शेयर का भाव 175 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 40 रुपये या 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Petronet LNG   

Petronet LNG के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म  Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 265 रुपये का है. 5 मई 2023 को शेयर का भाव 226 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 39 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Cholamandalam Investment and Fin   

Cholamandalam Investment and Fin के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  1,100 रुपये का है. 5 मई  2023 को शेयर का भाव 990 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 110 रुपये या 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

KPR Mill 

KPR Mill के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  685 रुपये का है. 5 मई  2023 को शेयर का भाव 579 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 106 रुपये या 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)