30% तक रिटर्न देंगे ये 3 Midcap Stocks

Midcap Stocks to BUY: इस हफ्ते निफ्टी 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 22147 और मिडकैप इंडेक्स 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट अभी भी कमजोर है.
Updated on: April 20, 2024, 01.20 PM IST
1/4

Midcap Stocks to BUY

इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने मिडकैप कैटिगरी के 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. गिरावट के ट्रेंड में क्वॉलिटी मिडकैप्स निचले स्तरों पर मिल रहे हैं. निवेशकों को ऐसे ही स्टॉक्स पर फोकस करने की जरूरत है.

2/4

Harsha Engineers Share Price

इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Harsha Engineers का शेयर 417 रुपए पर है. 52 वीक्स का हाई 494 रुपए और लो 360 रुपए है. लॉन्ग टर्म के लिए 540 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 30% ज्यादा है. इस साल अब तक केवल 6 फीसदी का रिटर्न दिया है और स्टॉक में ज्यादा एक्शन नहीं है.

3/4

Tarsons Products Share Price

मेडिकल इक्विपमेंट्स सप्लायर Tarsons Products का शेयर 455 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स का हाई 646 रुपए और लो 390 रुपए है. अगले 6-9 महीने के लिए 576 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 27% ज्यादा है. एक महीने में 13 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक 14 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

4/4

Lemon Tree Hotels Share Price

होटल चेन चलाने वाली कंपनी Lemon Tree Hotels का शेयर 135 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स का हाई 147 रुपए है और लो 82 रुपए है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 155 रुपए का है जो करीब 15 फीसदी ज्यादा है. एक महीने में 4 फीसदी और इस साल अब तक 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)