35% तक रिटर्न के लिए ब्रोकरेज के 3 पसंदीदा Metal Stocks

Metal Stocks to BUY: दुनियाभर में कमोडिटी की कीमत भाग रही है जिसके कारण Metal Stocks में जोरदार तेजी देखी जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि Q4 में इन कंपनियों का प्रदर्शन मिक्स्ड रहेगा.
Updated on: April 21, 2024, 05.02 PM IST
1/4

Metal Stocks to BUY

ब्रोकरेज ने कहा कि Q1 फेरस कंपनियों के लिए अच्छा रहेगा. इन्हें कोकिंग कोल की कीमत में गिरावट और इलेक्शन के बाद डिमांड में मजबूती का डबल फायदा मिलेगा. मेटल्स में ब्रोकरेज ने Jindal Steel and Power, Jindal Stainless और Shyam Metalics को टॉप पिक के रूप में चुना है.

2/4

Shyam Metalics Share Price Target

Shyam Metalics का शेयर 595 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स का हाई 738 रुपए है जो इसक ऑल टाइम हाई भी है. एक हफ्ते में शेयर में करीब 4 फीसदी और दो हफ्ते में सवा चार फीसदी की गिरावट आई है. खरीद की सलाह है और 815 रुपए का टारगेट है. यह करीब 36% ज्यादा है.

3/4

Jindal Steel Share Price Target

Jindal Steel का शेयर 925 रुपए के स्तर पर है. 936 रुपए इसका 52 वीक्स हाई है जो ऑल टाइम हाई भी है. इस स्टॉक में खरीद की सलाह है और 985 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 3.4 फीसदी और एक महीने में 17 फीसदी का उछाल आ चुका है. ऐसे में नए निवेशकों को इंतजार करने की सलाह है.

4/4

Jindal Stainless Share Price Target

Jindal Stainless का शेयर 692 रुपए के स्तर पर है. वीक्स का हाई 726 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस हफ्ते शेयर में डेढ़ फीसदी और एक महीने में करीब 4 फीसदी का उछाल आया है. खरीद की सलाह है और 770 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह करीब 12 फीसदी ज्यादा है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)