• होम
  • तस्वीरें
  • TCS के साथ होगी Q3 रिजल्ट सीजन की शुरुआत, नतीजों से पहले खरीदें या बेचें यह स्टॉक? जानें ब्रोकरेज की राय

TCS के साथ होगी Q3 रिजल्ट सीजन की शुरुआत, नतीजों से पहले खरीदें या बेचें यह स्टॉक? जानें ब्रोकरेज की राय

TCS Q3 result today: आज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की तरफ से दिसंबर तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. बाजार बंद होने के बाद कंपनी रिजल्ट की घोषणा करेगी. ब्रोकरेज से जानिए कि निवेशकों को रिजल्ट से पहले क्या करना चाहिए.
Updated on: January 09, 2023, 08.19 AM IST
1/5

TCS Q3 result today

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने कहा कि सप्लाई साइड की समस्या में कमी आई है जिसके कारण टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार की उम्मीद है. दिसंबर तिमाही में सीसी आधार पर रेवेन्यू में 1.5 फीसदी की तेजी संभव है. डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 1.2 फीसदी रहने का अनुमान है. रुपए में रेवेन्यू की बात करें तो तिमाही आधार पर इसमें 3.5 फीसदी की तेजी का अनुमान है. रुपए में आई गिरावट के कारण यह ज्यादा है. मार्जिन में 20bps की बढ़ोतरी का अनुमान है. ब्रोकरेज का मानना है कि दिसंबर तिमाही में  कंपनी का मार्जिन 24.2 फीसदी रह सकता है. सितंबर तिमाही में यह 24 फीसदी था.

2/5

ICICI Direct target for TCS

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3630 रुपए का दिया गया है. अभी यह शेयर 3213 रुपए पर है. टारगेट प्राइस करीब 13 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4043 रुपए और न्यूनतम स्तर 2926 रुपए है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 57221 करोड़ रह सकता है.  

3/5

IT Companies Q3 Outlook

ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities का मानना है कि मैक्रो इकोनॉमिक डेटा कमजोर रहने के कारण दिसंबर तिमाही में IT सेक्टर का रिजल्ट कमजोर रह सकता है. उसका अनुमान है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 1.3 फीसदी की तेजी रह सकती है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में TCS का नेट सेल्स 570.58 बिलियन रुपया रह सकता है. इसमें तिमाही आधार पर 3.2 फीसदी और सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की तेजी है. EBIT मार्जिन 24.6 फीसदी रहने का अनुमान है. तिमाही आधार पर इसमें 5.7 फीसदी की तेजी की उम्मीद है.

4/5

HDFC Securities target for TCS

एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज ने TCS को ऐड करने की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3545 रुपए का दिया गया है. ऐसे में जो निवेशक पहले से निवेशित हैं, वे इसे खरीद सकते हैं. अगर आप नए निवेशक हैं को फिलहाल इंतजार करने की सलाह है. अभी यह शेयर 3213 रुपए पर है. टारगेट प्राइस करीब 13 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4043 रुपए और न्यूनतम स्तर 2926 रुपए है.

5/5

BNP Paribas target for TCS

ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी की आहट तेज हो गई है. हालांकि, ग्लोबल IT कंपनियों के पास डील्स की पाइपलाइन ठीक है. आईटी कंपनियों का मैनेजमेंट सतर्कतापूर्वक आशावादी है. सप्लाई साइड की समस्या घटने से मार्जिन में सुधार होगा. ब्रोकरेज का टॉप पिक  TCS और इन्फोसिस है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में खरीद की सलाह है. 3860 रुपए का टारगेट दिया गया है. पुराना टारगेट 3765 रुपए का था जिसे 2.5 फीसदी से अपग्रेड किया गया है.