इन दो शेयरों में किया है निवेश तो हो जाएं अलर्ट, ब्रोकरेज ने कहा बेच दो नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Nov 11, 2022 02:51 PM IST
Stocks to Sell: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल आया है. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है. बैंक निफ्टी इतिहास में पहली बार 42,000 के पार निकल गया. अमेरिका में महंगाई दर में राहत आई है. अक्टूबर में इंफ्लेशन रेट बाजार के अनुमान से कम रहा जिसके कारण ग्लोबल स्टॉक मार्केट में बंपर तेजी देखी जा रही है.
1/4
घरेलू ब्रोकरेज की बाय, सेल, होल्ड की स्ट्रैटेजी
Stocks to Sell: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल आया है. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है. बैंक निफ्टी इतिहास में पहली बार 42,000 के पार निकल गया. अमेरिका में महंगाई दर में राहत आई है. अक्टूबर में इंफ्लेशन रेट बाजार के अनुमान से कम रहा जिसके कारण ग्लोबल स्टॉक मार्केट में बंपर तेजी देखी जा रही है. बाजार में तेजी के बीच घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने एक फार्मा और एक गैस शेयर पर बिकवाली की सलाह दी है, जबकि एक गैस ट्रांसमिशन में खरीदारी की राय दी है.
2/4
Lupin में आ सकती है बड़ी गिरावट
TRENDING NOW
3/4
LPG, CNG, PNG सप्लायर शेयर कराएगा नुकसान
वहीं ब्रोकिंग फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने पेट्रोलनेट एनएलजी (Petronet LNG) शेयर में हिस्सेदारी घटाने की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 205 रुपए प्रति शेयर रखा है. 10 नवंबर 2022 को शेयर 212.55 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 4% तक गिरावट आ सकती है. पेट्रोनेट एलएनजी में प्रोमोर्टर्स की हिस्सेदारी 50% फीसदी है, जबकि FIIs की 234.38 फीसदी और DIIs की 3.85 फीसदी हिस्सेदारी है.
4/4