• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: इन स्मॉल, मिडकैप स्टॉक्स से मुनाफे की तलाश होगी पूरी, ब्रोकरेज को भी पसंद - जानिए क्या हैं टारगेट

Stocks to Buy: इन स्मॉल, मिडकैप स्टॉक्स से मुनाफे की तलाश होगी पूरी, ब्रोकरेज को भी पसंद - जानिए क्या हैं टारगेट

शेयर बाजार में मुनाफे की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्मॉलकैप और मिडकैप सेक्टर से तगड़े शेयर चुने हैं. इन स्टॉक्स से 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न हो सकते हैं.
Updated on: November 10, 2022, 03.09 PM IST
1/5

Praj Industries

Praj Industries: इंडस्ट्रियल्स सेक्टर का यह शेयर आने वाले दिनों में तेजी दिखा सकता है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर का भाव 550 रुपए तक पहुंच सकता है. शेयर इस साल ज्यादा चला नहीं ऐसे में शेयर में उछाल की उम्मीद है.

2/5

CCL Produsts

CCL Produsts: शेयर पर खरीदारी की राय के साथ 600 रुपए का टारगेट है. शेयर ने बीते 3 महीने में 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. ब्रोकरेज हाउस को लगता है कि शेयर यहां से भी दमदार रिटर्न दे सकता है.

3/5

Healthcare Global Ent

Healthcare Global Ent: ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 330 रुपए का टारगेट है. इस साल शेयर ने निवेशकों को 21 फीसदी का अच्छा रिटर्न भी दिया है. हालांकि, शॉर्ट टर्म में ज्यादा चला नहीं है. ऐसे में शेयर मौजूदा भाव से भी तेजी दिखा सकता है.

4/5

Varun Beverages

Varun Beverages: शेयर ने बीते 6 महीने में करीब 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउस को अभी शेयर में तेजी की उम्मीद है. इसलिए शेयर खरीदारी की राय के साथ 1300 रुपए का टारगेट दिया है.

5/5

Astral

Astral: शेयर पर खरीदारी की राय है. साथ ही 2500 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर में इस साल 5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. साथ ही महीनेभर में 8 फीसदी टूटा. ऐसे में ब्रोकरेज हाउसज को भरोसा है यहां शेयर रफ्तार पकड़ेगा.