• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy Today: इन 5 फंडामेंटल स्टॉक्स पर लगाएं दांव, मिलेगा 34% तक का तगड़ा मुनाफा

Stocks to Buy Today: इन 5 फंडामेंटल स्टॉक्स पर लगाएं दांव, मिलेगा 34% तक का तगड़ा मुनाफा

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टॉक्स सालभर की अवधि में 34% तक का रिटर्न दे सकते हैं. ऐसे में अगर इनवेस्टमेंट की स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो शेयर पर 1 साल की अवधि के लिए क्या टारगेट हैं?
Updated on: April 11, 2023, 10.35 AM IST
1/5

AXIS BANK stocks to buy

AXIS BANK: तेजी वाले बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स फोकस में है. यही वजह है कि Axis Bank का शेयर भी हल्की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. MOFSL ने शेयर पर 1130 रुपए का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक शेयर सालभर की अवधि में 34% तक रिटर्न दे सकता है. शेयर ने बीते 6 महीने में निवेशकों को 8% तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

2/5

TATA CONSUMER share price

TATA CONSUMER: टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने बुलिश कॉल दी है. शेयर 900 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने टाटा कंज्युमर के शेयर पर 25% का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर सालभर में करेक्ट ही हुआ है, लेकिन MOFSL को भरोसा है कि शेयर मौजूदा स्तरों से तेजी दिखा सकता है.   

3/5

M&M FINANCE stock to buy

M&M FINANCE: NBFC सेक्टर के इस स्टॉक पर MOFSL ने भरोसा जतया है. शेयर पर 290 रुपए का टारगेट भी दिया है. शेयर मंगलवार को कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से उड़ान भरने को तैयार है.   

4/5

TATA MOTORS share price

TATA MOTORS: ऑटो सेल्स के आंकड़ों के चलते टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर ब्रोकरेज की रडार पर है. MOFSL ने शेयर पर 525 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स का शेयर 6 महीने में 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. 

5/5

TCS

TCS: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 3710 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर बीते 6 महीने में 6 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)