Stocks to Buy Today: इन 5 फंडामेंटल स्टॉक्स पर लगाएं दांव, मिलेगा 34% तक का तगड़ा मुनाफा
Written By: दिग्विजय सिंह
Tue, Apr 11, 2023 10:35 AM IST
Stocks to Buy Today: शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुले. मजबूत ट्रेंड वाले मार्केट में कमाई वाले स्टॉक्स कैसे चुने? इसके लिए घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 फंडामेंटल स्टॉक्स चुने हैं. इनमें Axis Bank, Tata Consumer, M&M Fin, Tata Motors और TCS के शेयर शामिल हैं. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टॉक्स सालभर की अवधि में 34% तक का रिटर्न दे सकते हैं. ऐसे में अगर इनवेस्टमेंट की स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो शेयर पर 1 साल की अवधि के लिए क्या टारगेट हैं? चलिए जानते हैं...
1/5
AXIS BANK stocks to buy
AXIS BANK: तेजी वाले बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स फोकस में है. यही वजह है कि Axis Bank का शेयर भी हल्की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. MOFSL ने शेयर पर 1130 रुपए का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक शेयर सालभर की अवधि में 34% तक रिटर्न दे सकता है. शेयर ने बीते 6 महीने में निवेशकों को 8% तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
2/5
TATA CONSUMER share price
TRENDING NOW
3/5
M&M FINANCE stock to buy
4/5
TATA MOTORS share price
5/5