• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to buy: 1 साल में जेब भरने वाले शेयर! Sharekhan की सलाह- खरीद लें, 24% तक रिटर्न की उम्‍मीद  

Stocks to buy: 1 साल में जेब भरने वाले शेयर! Sharekhan की सलाह- खरीद लें, 24% तक रिटर्न की उम्‍मीद  

Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने लॉन्‍ग टर्म के लिए अपने इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स को शामिल किया है. इन शेयरों में अगले 12 महीने में मौजूदा भाव से करीब 24 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है. 
Updated on: November 17, 2022, 07.45 AM IST
1/5

Apollo Tyres 

Apollo Tyres के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 343 रुपये का है. 16 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 276 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 67 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Tata Consumer  

Tata Consumer के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 925 रुपये का है. 16 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 770 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 155 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

ICICI Bank 

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1120 रुपये का है. 16 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 912 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 208 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

4/5

Maruti Suzuki India 

Maruti Suzuki India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 10965 रुपये का है. 16 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 9,120 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1845 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

Bharat Electronics 

Bharat Electronics के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 130 रुपये का है. 16 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 108 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडइवाजर से परामर्श कर लें.)